कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती स्पीड के बीच भारत के लिये कुछ आंकड़े न सिर्फ सकारात्मक हैं बल्कि ऊर्जा देने वाले हैं. चीन से शुरू हुये कोरोना वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में 3,23285 लोगों की जान ली है. इनमें से भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3303 है. भारत में मौत का ये आकंड़ा तब है जबकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,750 तक पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रति लाख आबादी की तुलना के हिसाब से भारत में डेथ रेट बाकी मुल्कों से काफी कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने खुद इसकी जानकारी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'COVID19 के नियंत्रण में भारत का रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बेहतर है. दुनिया में प्रति एक लाख आबादी पर COVID19 से 4.1 लोगों की मौत, भारत में यह दर सिर्फ 0.2 है.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दुनिया के दूसरे देशों में डेथ रेट (प्रति लाख आबादी)
स्पेन- 59.2
इटली- 52.8
ब्रिटेन- 52.1
फ्रांस- 41.9
अमेरिका- 26.6
जर्मनी- 9.6
भारत- 0.2
स्वास्थ्य मंत्री ने ये चार्ट 19 मई तक के आंकड़ों के हिसाब से जारी किया है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत में तुलनात्मक रूप से मौत के मामलों में कमी के आंकड़े समय रहते रोग की पहचान करने तक उसके लिये उपचार प्रबंधन के उपायों को दर्शाते हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना केस की पहचान कर उनके क्लीनिकल प्रबंधन में भारत पीछे नहीं है.
केस औसत में भी भारत की स्थिति बेहतर
डेथ रेट में जहां भारत के आंकड़े काफी बेहतर हैं, वहीं एक लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमितों का औसत भी काफी सकारात्मक है. भारत में एक लाख की आबादी पर 7.1 कोरोना संक्रमित है यानी एक लाख की आबादी में यहां 7 लोग ही कोरोना की चपेट में आये हैं. जबकि दुनिया का औसत देखा जाये तो एक लाख की आबादी पर 60 कोरोना मरीज पाये गये हैं.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी रेट 38 प्रतिशत से ज्यादा है यानी हर 100 में करीब 38 मरीज ठीक हो रहे हैं.
20 मई की सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 6 हजार 750 हो गई है. 3303 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, 61149 एक्टिव केस हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें