देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए, जबकि 893 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अधिक है. 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था.
सबसे अधिक मामले टॉप पांच राज्यों से हैं. इसमें केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं. इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं. 63.31% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 21.69% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 893 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,94,091 हो गई है. भारत का रिकवरी रेट अब 94.21 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक भी हुए हैं.
इन राज्यों ने प्रतिबंध हटाने का फैसला किया
कर्नाटक सरकार ने कोविड की स्थिति पर शनिवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद राज्य में ज्यादातर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का ऐलान किया है. साथ ही पब, रेस्तरां, बार भी पूरी क्षमता से खुल सकेंगे. शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने कहा कि बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल जो कोविड की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे, सोमवार से फिर से खुलेंगे.
अब धूप अगरबत्ती बचाएगी कोरोना से, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की नई स्टडी
वहीं राजस्थान, हरियाणा में एक फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों को हटाने के साथ शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है.