scorecardresearch
 

Corona: देश में 24 घंटे में 2858 नए मामले आए, अकेले दिल्ली से 31.46 फीसदी केस

अकेले दिल्ली 31.46 फीसदी केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गई है.

Advertisement
X
कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं (फाइल फोटो)
कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है
  • शुक्रवार की तुलना में 0.6% अधिक केस दर्ज

भारत में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों में 2,858 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 0.6% अधिक है. सबसे अधिक मामले दिल्ली से आए हैं, यहां 899 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, हरियाणा (439), केरल (419), महाराष्ट्र (263) और उत्तर प्रदेश में 175 केस मिले हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 76.8% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले दिल्ली 31.46 फीसदी केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 11 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,201 हो गई है.

फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74% है. 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 15,04,734 खुराकें दी गई हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,91,15,90,370 हो गई है. 

इधर, वेल्लूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की एक स्टडी में सामने आया है कि दो मुख्य वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिलाने पर खास परिणाम सामने नहीं आए हैं. ऐसे में सरकार अभी दो अलग-अलग वैक्‍सीन को मिक्‍स करने की मंजूरी देने के पक्ष में नहीं है. सरकार के फाइनल मंजूरी के बाद ही आप प्रिकॉशन (बूस्‍टर) डोज किसी और कंपनी का नहीं लगवा सकेंगे. 

Advertisement

इस स्टडी की समीक्षा कर रहे  NTAGI के कोविड कार्य समूह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वैज्ञानिक प्रमाणों से पता चला है कि कोवाक्सिन के प्राथमिक टीकाकरण के बाद बूस्टर खुराक के तौर पर कोविशील्‍ड का टीका लगवाने से 6 से 10 गुना ज्यादा एंटीबॉडी बनती हैं. वहीं, कोविशील्‍ड के दो टीके लगवाने के बाद बूस्टर खुराक के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाने पर ऐसा फायदा नहीं दिखा है. 

Advertisement
Advertisement