scorecardresearch
 

US में रह रहे भारतीय डॉक्टरों ने भेजी मदद, आ रहा है 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अमेरिका में गठित भारतीय फिजिशियनों के संघ (FIPA) ने कोरोना संकट से जूझ रहे अपने देश की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं. इस संघ की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं. 

Advertisement
X
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर भेज रहे 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर भेज रहे 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे अहमदाबाद
  • भारत के सुदूर इलाकों में भी पहुंचेगी मदद
  • 3500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जाने के लिए तैयार 

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए जहां विदेशों की ओर से हाथ आगे बढ़ाए गए हैं, वहीं विदेशों में रह रहे भारतीय भी मदद करने से पीछे नहीं हट रहे. अमेरिका में गठित भारतीय फिजिशियनों के संघ (FIPA) ने कोरोना संकट से जूझ रहे अपने देश की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाये हैं. इस संघ की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं.

Advertisement

पहले ही खरीदे गए 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टरों के समूह की ओर से 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं. भारतीय फिजिशियनों के संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहले ही खरीदा जा चुका हैं. इसमें से 450 कंसंट्रेटर अहमदाबाद पहुंच भी गए, 325 दिल्ली के लिए जा रहे हैं और 300 कंसंट्रेटर मुंबई जाएंगे.

जरूरतमंदों को मिल सके ऑक्सीजन 
भारतीय फिजिशियनों के संघ के अध्यक्ष डॉ. राज भयानी ने कहा कि 'ये यूनिट स्थानीय भारतीय पार्टनरों, अस्पतालों, अस्थायी तौर पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटरों की ओर से रिसीव किया जाएगा. यहां से ये भारत के सुदूर इलाकों में भी पहुंचाए जाएंगे. ताकि जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके.'  

ये बोले संघ के अध्यक्ष 
संघ के अध्यक्ष डॉ. राज भयानी ने कहा कि करीब 3500 कंसंट्रेटर अभी भेजे जाने के लिए तैयार हैं. FIPA की ओर से इन्हें भारतीय दूतावास पहुंचा दिया गया है, जहां से ये विमान से जल्द से जल्द भारत पहुंचाए जा सकें. बता दें कि भारत में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले सामने आए हैं, वहीं शुक्रवार को 3 हजार 915 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां दी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement