कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में एयरलाइन सेवाएं बंद हैं. इस हालात में एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है. वहीं इसका असर एयरलाइन कंपनियों के कर्मचारियों पर भी पड़ने लगा है. इस बीच, देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कर्मचारियों को मामूली राहत दी है.
अब सिर्फ सीनियर कर्मचारियों की कटेगी सैलरी
दरअसल, इंडिगो ने अपने सीनियर कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया है. इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता के मुताबिक एयरलाइन अप्रैल महीने की सैलरी में कटौती करेगी. हालांकि, कंपनी ने ये भी बताया है कि ये कटौती सिर्फ वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में से होगी. उन्होंने कहा यह निर्णय सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कंपनियों से कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात की गयी है.
दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है, ‘‘हालांकि हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है. अन्य सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं.’’ इससे पहले रोनोजॉय दत्ता ने बताया था कि 1 अप्रैल 2020 से बैंड्स-ए और बैंड्स-बी के कर्मचारियों को छोड़कर सभी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती होगी. बैंड-ए और बैंड-बी में सबसे कम सैलरी वाले कर्मचारी होते हैं.
ये पढ़ें—कोरोना का कहर, इंडिगो के कर्मचारियों की सैलरी में 20% तक कटौती का फैसला
रोनोजॉय दत्ता ने बताया था कि वह खुद अपनी सैलरी में 25 फीसदी की कटौती करेंगे. वहीं सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अपनी सैलरी में 20 फीसदी की कटौती करेंगे, जबकि कॉकपिट क्रू की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती होगी.
बहरहाल, इंडिगो ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सैलरी कटौती नहीं करने की अपील कर रहे हैं. बीते दिनों पीएम मोदी ने हर सेक्टर की कंपनियों से अपील की थी कि न तो छंटनी करें और न ही सैलरी में कटौती करें. हालांकि, इसके बावजूद अलग-अलग सेक्टर से छंटनी और सैलरी कटौती की खबरें आ रही हैं.