एयरपोर्ट पर चेकिंग के वक्त शख्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं देखे गए थे. मदुरै में जब शख्स की जांच की गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. यात्री ने सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए थे. यात्री ने फेस मास्क, फेस शील्ड, गल्व्स भी पहन रखे थे.
विमान में सवार अन्य यात्रियों ने भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी जरूरी एहतियात बरत रहे थे. ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया गया है. सरकार को भी अन्य यात्रियों के संबंध में सूचना दी जा रही है, जिससे उन्हें ट्रेस किया जा सके.
इंडिगो विमान में यात्रा करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव, पायलट और केबिन क्रू क्वारनटीन
इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इंडिगो के हर यात्री विमान को सैनिटाइज किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को फॉलो किया जा रहा है. जैसे ही फ्लाइट से यात्री उतरते हैं, पूरे विमान को सैनिटाइड और डिइन्फेक्ट किया जाता है.
25 मई शुरू हो चुकी हैं विमान सेवाएं
कोरोना वायरस संकट के बीच देश में विमान सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी यात्रियों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें विमान क्रू के सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले भी इंडिगो के विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शख्स ने 25 मई शाम को चेन्नई से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
एयरपोर्ट पर बरती जा रही सावधानी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट पर जरूरी सावधानियां भी बरती जा रही हैं. लोगों को मास्क, फेस शील्ड, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा जा रहा है. एयरपोर्ट पर ऐसी सावधानियां भी बरती जा रही हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो, फिर भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.