scorecardresearch
 

कोरोना: योग दिवस पर इस बार नहीं होगा बड़ा आयोजन, ‘घर पर योग’ रहेगी थीम

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा. कोरोना संकट की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है.

Advertisement
X
21 जून को मनता है योग दिवस
21 जून को मनता है योग दिवस

Advertisement

  • योग दिवस पर इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं
  • 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रहेगी थीम

कोरोना वायरस महासंकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बिल्कुल अलग तरह से किया जाएगा. भारत सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि इस बार योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं जुटेंगे. बल्कि लोगों से अपने घरों में ही योग करने की अपील की जाएगी.

सरकार की ओर से कहा गया है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. जबकि इस साल की थीम रहेगी, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’. इसके अलावा सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है.

Advertisement

इस ऐप का नाम माय लाइफ माय योगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मन की बात में एक प्रतियोगिता का ऐलान किया था. जिसके तहत इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मन की बात में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. आयुष मंत्रालय ने 'My Life, My Yoga' नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग उसकी प्रतियोगिता शुरू की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पीएम ने कहा था कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना करके अपलोड करना होगा. इस वीडियो में आप, जो योग, या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है.

Advertisement
Advertisement