scorecardresearch
 

कोविड से लड़ने के लिए इजरायल ने भारत को दी ये अहम तकनीक

इजराइल ने दिल्ली के एक हॉस्पिटल को कोरोना से लड़ने के लिए 'स्टेट ऑफ द आर्ट AI बेस्ड टेक्नोलॉजीज एंड मेडिकल इक्विपमेंट' दिए हैं.

Advertisement
X
इजरायल, कोविड से लड़ने में भारत की मदद कर रहा है
इजरायल, कोविड से लड़ने में भारत की मदद कर रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजराइल और भारत के संबंधों में आई है मजबूती
  • प्राइमस अस्पताल को कोविड से लड़ने की तकनीक दी
  • इस अस्पताल से पुराना संबंध है इजराइल का

शुक्रवार के दिन भारत और इजरायल के संबंधों में और अधिक मजबूती देखने को मिली. इजरायल ने कोविड से लड़ने के लिए अपने यहां बनी एक अत्याधुनिक तकनीक भारत के एक अस्पताल को दी है. दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को इजराइल ने 'स्टेट ऑफ द आर्ट AI बेस्ड टेक्नोलॉजीज एंड मेडिकल इक्विपमेंट' दिए हैं. जिससे अस्पताल कोविड और कोविड जैसी बाकी बीमारियों से मजबूती के साथ लड़ने में सक्षम होगा. इससे अस्पताल की ओवरऑल हेल्थकेयर फैसिलिटी में भी सुधार आएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि इजरायली दूतावास, प्राइमस अस्पताल से नजदीकी से जुड़ा हुआ है. कई इजरायली अधिकारीयों ने यहां से इलाज भी करवाया है. साल 2012 में एक इजरायली दूत की कार बम धमाके में गंभीर रूप से घायल हुई इजरायली राजनयिक की पत्नी का इलाज भी प्राइमस अस्पताल में हुआ था. जहां घटना के बाद ही उन्हें भर्ती कराया गया था. इसके बाद सफलतापूर्वक उनका इलाज भी हुआ.

भारत में इजरायल के राजदूत, डॉ. रॉन मलका ने कहा, “हम प्राइमस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ इजरायल की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रौद्योगिकी को साझा करते हुए काफी प्रसन्न हैं. हमें विश्वास है कि ये प्रौद्योगिकियां कोविड -19 से निपटने के लिए अस्पताल की क्षमताओं को और अधिक बढ़ाएंगी. भारत और इजरायल अपने अभिनव चिकित्सा कौशल के सहयोग और संयोजन के माध्यम से, एक प्रभावी समाधान निकाल सकते हैं. जो न केवल दोनों देशों की मदद करेगा बल्कि बाकी दुनिया की भी मदद करेगा.

Advertisement

अस्पताल के एक्जक्यूटिव चेयरमैन डॉ. (प्रो). सूर्यभान ने कहा कि, "यह उल्लेखनीय कार्रवाई इजरायल द्वारा कोविड महामारी और इसी तरह की बीमारियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और अधिक मजबूत करेगी. ये उत्पाद, जिनकी मदद की गई है वे इजरायल की तीन कंपनियों से प्राप्त हुए हैं. इस तकनीकी में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और एडवांस मेडिकल मैनेजमेंट सिस्टम उपलब्ध है जो दूर दराज के इलाकों में भी चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में मदद करेगा.

 

Advertisement
Advertisement