उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. इसे लेकर जेल पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने आज बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने जेलों में बंद कैदियों का वैक्सीनेशन तेजी से करने के लिए कहा है, साथ ही निर्देश दिए हैं, कि पहले की तरह जेलों में मास्क बनाए जाए, जिससे इनकी कमी न हो.
डीजे कारागार आनंद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में वर्तमान में 45 वर्ष ऊपर के कुल 23,432 बंदी हैं, इन सभी बंधुओं का वैक्सीनेशन एक अभियान के तहत किया जा रहा है. इनमें से लगभग 16,144 बंदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जल्द ही बाकी बंदियों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि पूरे प्रदेश कोविड-19 संक्रमण में बहुत तेजी से फैल रहा है.
इसके साथ ही डीजे कारागार ने संक्रमण बढ़ने पर बंदियों के लिए पूरे प्रदेश में मास्क की निर्माण की कार्रवाई को फिर से शुरू करने की बात भी कही, जिससे मास्क की कमी ना हो और संक्रमण को रोका जा सके. डीजे कारागार ने आज प्रदेश भर के कारागार अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी सुनिश्चित करें कि पूर्व की भांति जेलों में जिस प्रकार से मास्क एवं सैनिटाइजर का निर्माण, होम्योपैथिक दवाई का वितरण, काढ़े का सेवन एवं इस्तेमाल किया गया था, वही व्यवस्था इस संकट की घड़ी में फिर से शुरू कर दें.
उन्होंने कहा कि मास्क की कोई कमी ना हो, इसके लिए मास्क निर्माण की कार्रवाई को सुचारू रूप से दोबारा प्रारंभ कर दिया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन एवं बंदियों के बाहर जाने पर प्रभावी रोक लगाई जाए, इससे संक्रमण को रोकने में बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिन बंदियों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें तेजी से वैक्सीन दी जाने की व्यवस्था की जाए.