scorecardresearch
 

कोरोना संकट का असर: जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का भारत दौरा रद्द

कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर हर मोर्चे पर दिख रहा है. यूके के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के बाद अब जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अभी अपना भारत का दौरा रद्द करने का फैसला किया है. 

Advertisement
X
जापानी प्रधानमंत्री का भारत दौरा रद्द (फोटो: PTI)
जापानी प्रधानमंत्री का भारत दौरा रद्द (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जापानी पीएम सुगा का भारत दौरा रद्द
  • कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से फैसला

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और जिसका असर अब हर मोर्चे पर दिखाई दे रहा है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अभी अपना भारत का दौरा रद्द करने का फैसला किया है. 

योशिहिदे सुगा को अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भारत का दौरा करना था, लेकिन अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है. जापानी मीडिया के मुताबिक, जापान और भारत दोनों ही जगह इस वक्त कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी आई है. जिसके कारण ये दौरा रद्द हुआ है.

जापानी प्रधानमंत्री को भारत के दौरे के साथ-साथ फिलिपींस का भी दौरा करना था, लेकिन अब दोनों ही दौरों को रद्द कर दिया गया है. 

बोरिस जॉनसन भी रद्द कर चुके हैं अपना दौरा
आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने भी अपना भारत दौरा हाल ही में रद्द किया है. पहले उन्हें जनवरी में भारत आना था, लेकिन तब ब्रिटेन में हालात खराब थे इसलिए दौरा रद्द हुआ था. अब उन्हें अप्रैल में भारत आना था, लेकिन अब यहां हालात खराब हैं इसलिए ये दौरा रद्द हो गया है.

कोरोना के बढ़ते केसों के कारण ही यूके ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है और दस दिनों तक भारत से विमान सेवा का संपर्क बंद कर दिया है. यूके से कोई भारत नहीं आ सकता है, ना ही भारत से कोई यूके जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस के संकट के कारण अपना पुर्तगाल दौरा रद्द किया था. पीएम मोदी को मई महीने में पुर्तगाल का दौरा करना था, जहां भारत-ईयू समिट का आयोजन होना था. लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण ये दौरा रद्द हो गया है. हालांकि, फ्रांस के दौरे को आगे बढ़ाया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement