कोरोना वायरस का कहर लगाता बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में कई नेता भी आ चुके हैं. इस बीच अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारनटीन हो गए हैं. साथ ही जल्दी ही उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा.
दरअसल, हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक के कॉन्टैक्ट में आए थे. जिसके बाद सोरेन ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया. अब हेमंत सोरेन का कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया जाएगा. इसके अलावा उनके कार्यालय के कर्मचारियों को भी होम क्वारनटीन के लिए कहा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हमारे दल के विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं. एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा.
हर ज़रूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूँगा।
आप सबसे पुनः आग्रह है की जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढँके।
हर बार की तरह आपको याद दिलाना चाहूँगा की आपस में दूरी रखें 2/3
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 8, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के होम क्वारनटीन होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों को भी होम क्वारनटीन का आदेश दिया गया है. दरअसल, मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकारी कार्यालयों और प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मचा हुआ है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मंत्री के सरकारी आवास के गृह प्रवेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे. इसके अलावा कोरोना संक्रमित विधायक ने भी उनसे मुलाकात की थी. बताया गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि झारखंड में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा विधायक मथुरा महतो में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन दोनों नेताओं से ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की थी. जिसके बाद सोरेन होम क्वारनटीन हुए हैं.