scorecardresearch
 

Corona Vaccination: झारखंड के इस गांव में 100% टीकाकरण, महिलाएं रहीं सबसे आगे

खूंटी जिले का रंगामाटी गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिये सभी ने टीका लेने का निर्णय किया, जिसमें महिलाएं आगे रहीं. पूरे गांव की महिलाओं ने एक साथ एक ही दिन टीका लगवाया.

Advertisement
X
खूंटी जिले के रंगामाटी गांव में टीकाकरण
खूंटी जिले के रंगामाटी गांव में टीकाकरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रंगामाटी गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिये की गई पहल
  • महिलाओं ने सबसे पहले लगवाया टीका

झारखंड के खूंटी जिले का रंगामाटी गांव शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला जिले का पहला गांव बन गया है. इसमें सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. यह गांव नक्सल और अति पिछड़ा अड़की प्रखंड के अंतर्गत आता है. 

Advertisement

रंगामाटी गांव की कुल आबादी 419 है, जिसमें सभी पात्र लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. क्षेत्र में जहां कोरोना के टीका को लेकर कई तरह कि भ्रांतियां फैली हुई हैं, टीकाकरण टीम पर हमला भी हो चुका है, ऐसे में लोगों को टीका लगाना आसान नहीं था. 

शुरुआत में गांव के कुछ लोगों ने टीका लेने से इनकार किया, लेकिन गांव के युवा ग्राम प्रधान, एक संस्था के वर्कर और महिला समूह ने रणनीति तैयार की. ग्राम सभा के रजिस्टर के जगह कोरोना रजिस्टर बनाया गया. गांव के लिये जो कमेटी बनती है, उसे कोरोना कमेटी में तब्दील कर दिया गया. ग्राम सभा के सभी सदस्यों ने लगातार बैठक कर लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाया.

रंगामाटी गांव की महिलायें

गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिये सभी ने टीका लेने का निर्णय किया, जिसमें महिलाएं आगे रहीं. पूरे गांव की महिलाओं ने एक साथ एक ही दिन टीका लगवाया. इन सबको एक करने के लिए प्रदान संस्था के वर्करों ने सहयोग करते हुए गांव के एक-एक घर में जाकर उन्हें कोरोना से बचने के लिए टीका लेने को प्रेरित किया. 

Advertisement

प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम साहू ने भी गांव का कई बार दौरा किया, लोगों को प्रोत्साहित करते हुए अपने गांव को अलग पहचान दिलाने के लिये प्रेरित किया. अब इन गांवों में सरकारी स्तर पर जो भी कमियां हैं उसे पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास की योजना बनायेगी. 

रिपोर्ट- खूंटी से अरविंद सिंह 

Advertisement
Advertisement