scorecardresearch
 

झारखंड: कोरोना का कहर जारी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी पॉजिटिव

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, कुछ दिन से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि वह अपनी कोरोना की जांच करा लें. बादल पत्रलेख ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement
X
बादल पत्रलेख
बादल पत्रलेख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव
  • शिबू सोरेन मिले थे कोरोना पॉजिटिव
  • सीएम हेमंत सोरेन का फिर होगा टेस्ट

झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पत्रलेख ने कहा, कुछ दिन से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि वह अपनी कोरोना की जांच करा लें. बादल पत्रलेख ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 310 तक पहुंच गई है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29,103 तक पहुंच गई है. कोरोना से अबतक तीन मंत्री संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के संक्रमण की चपेट में सबसे पहले झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर आए थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिनका इलाज फिलहाल रिम्स के कोविड वार्ड में चल रहा है. 

ISIS के संदिग्ध आतंकी के घर छापेमारी, सुसाइड बॉम्बर वाला जैकेट बरामद

शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को फिलहाल आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement

अब यूपी के सीतापुर में पुलिस पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई, सिपाही का पैर टूटा
 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

Advertisement
Advertisement