scorecardresearch
 

कोरोना: चेन्नई की मदद के लिए कमल हासन ने लॉन्च किया अभियान

मक्कल निधि मय्यम के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन ने चेन्नई के लोगों की मदद के लिए एक जन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम थेरुव है. इसके जरिए चेन्नई के लोगों तक सैनिटाइजर, मास्क और अन्य जरूरी सामानों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement
X
मक्कल निधि मय्यम के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन (फाइल फोटो)
मक्कल निधि मय्यम के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन (फाइल फोटो)

Advertisement

  • चेन्नई के लोग ही योजना में हो सकेंगे शामिल
  • कमल हासन भी वॉलंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के मुखिया कमल हासन एक जन अभियान की शुरुआत कर रहे हैं जिसका नाम थेरुवु होगा. कमल हासन ने कहा कि लोग वही हैं जो अपनी समस्याओं का खुद समाधान कर सकें. हिंदी में थेरुव का अर्थ समाधान के करीब है.

कमल हासन ने कहा कि 60 दिनों तक लोग अपने घरों में इसलिए बैठे रहे, जिससे कोरोना वायरस न फैलने पाए. अब हमें उस प्रयास को खराब नहीं करना चाहिए. यह हमारा कर्तव्य है कि हम यह तय करें कि वायरस फैलने न पाए. इस अभियान के तहत चेन्नई के लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी.

अभिनेता ने कहा कि पब्लिक प्लेसेज पर सैनिटाइजर रखे जाने की जरूरत है. यह हर किसी की जरूरत होने वाला है, इसलिए लोगों को इस पहल के लिए बढ़कर आगे आना चाहिए. ठीक इसी तरह फेस मास्क और जरूरी सामानों की आपूर्ति भी करानी होगी. हर किसी की भागीदारी की जरूरत है. ऐसे में हमें चेन्नई को बचाने के लिए साथ आना चाहिए. हमारे पास इसके लिए समाधान है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कमल हासन ने इस योजना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 636981111 पर लोग कॉल करके इस योजना से जुड़ सकते हैं. कमल हासन ने कहा लोग अपने-अपने हिसाब से योगदान दे सकते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यह अभियान लोगों द्वारा लोगों के लिए होगा. अगले आने वाले कुछ सप्ताह भाषा, जाति और दलगत निष्ठाओं से ऊपर होंगे. सिर्फ लोगों के लिए यह काम होगा. हम हर किसी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

डॉक्टरों की टीम देगी सलाह

कमल हासन ने बताया कि 20 से 30 डॉक्टरों की टीम कॉल सेंटरों पर लोगों को सलाह दे रही है. यह चेन्नई की मदद करने के लिए है. इस अभियान के लिए वॉलंटियर चेन्नई से ही होना चाहिए. हम पार्टी लाइनों से बढ़कर काम करेंगे. मैंने खुद को एक वॉलंटियर के तौर पर रजिस्टर कर लिया है. यह चेन्नई की सुरक्षा के लिए है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के खिलाफ कमल हासन प्रमुखता से सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने जूम ऐप के जरिए बैठक भी की.

Advertisement
Advertisement