scorecardresearch
 

CM के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, अब तक येदियुरप्पा समेत 5 मंत्री संक्रमित

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "रविवार को फ्लू के मद्देनजर, मेरा कोरोना टेस्ट हुआ है. रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं." उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत के साथ ही मैं राज्य के 30 जिलों में घुमता रहा और लोगो के लिए काम करता रहा.

Advertisement
X
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (फोटो-पीटीआई)
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु कोरोना पॉजिटिव
  • कोरोना काल में राज्य का कर रहे थे दौरा
  • सीएम येदियुरप्पा भी हैं अस्पताल में

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु रविवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए. यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. 

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने वाले वह राज्य के चौथे मंत्री हैं. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा भी अभी कोरोना पॉजिटिव हैं. इस वक्त उनका इलाज चल रहा है. वे लगभग एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं. 

'अस्पताल जा रहूां हूं, इलाज करवाऊंगा'

बी. श्रीरामुलु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "रविवार को फ्लू के मद्देनजर, मेरा कोरोना टेस्ट हुआ है. रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं." उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत के साथ ही मैं राज्य के 30 जिलों में घुमता रहा और लोगो के लिए काम करता रहा. अब मैं अस्पताल जा रहा हूं जहां अपना इलाज करवाऊंगा. 

पढ़ें- कोरोना की गिरफ्त में राजनेता, 15 दिनों में शिकार बने कई बड़े नाम 

शिवाजीनगर के एक राजकीय अस्पताल में भर्ती श्रीरामुलु ने विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ठीक हो जाएंगे, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

ये दौर लोगों की सेवा करने का

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि वह स्वास्थ्य विभाग के काम की समीक्षा करने और वायरस से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर राज्य का दौरा कर रहे हैं. श्रीरामुलु ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें जल्द ठीक किया जाए और इन कठिन समय के दौरान अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने की शक्ति प्रदान की जाए. 

संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को सचेत किया 

इस बीच उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया गया है. बता दें कि सीएम बी एस येदियुरप्पा के अलावा राज्य के मंत्री बी.सी. पाटिल, एस.टी. सोमशेखर और सी.टी. रवि भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. 

पढ़ें- लॉकडाउन में भी वुहान की लैब में चल रहा था काम, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कर्नाटक में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हजार 238 हैं. यहां कोरोना वायरस की वजह से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को यहां सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से 93 लोगों की मौत हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement