भाजपा के सीनियर नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री उमेश कट्टी ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मास्क पहनने या न पहनने का निर्णय व्यक्तिगत है.
मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मास्क पहनने के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है. मास्क लगाना या न लगाना खुद का व्यक्तिगत निर्णय है. मंत्री ने कहा कि मैंने महसूस किया किया कि मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं हैं, इसलिए मैंने मास्क नहीं पहना, कोई दिक्कत नहीं है. उमेश कट्टी बोम्मई सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन विभाग के मंत्री हैं.
कर्नाटक के मंत्री का ये बेतुका बयान उस वक्त आया है जब कोरोना की तीसरी लहर के चलते कई राज्यों ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही मास्क न पहनने पर कई शहरों में लोगों से जुर्माना भी लिया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने जांच कराने से किया था इनकार
इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कोरोना जांच कराने से इनकार कर दिया था. दरअसल, कांग्रेस के 'मेकेदातु मार्च' के पहले दिन डीके शिवकुमार की तबीयत ठीक नहीं थी. इस दौरान उन्हें किसी ने जांच कराने की सलाह दी तो उन्होंने कोरोना जांच कराने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के मार्च के बाद सरकार ने डीके शिवकुमार के घर कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी थी. लेकिन मेडिकल टीम को अपने निवास पर देख कांग्रेस नेता बुरी तरह भड़क गए थे. उन्होंने सरकार पर तो निशाना साधा ही, टेस्ट लेने आए लोगों को भी चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि मुझे कोविड टेस्ट करवाने के लिए कोई भी फोर्स नहीं कर सकता है, मुझे कोई हाथ नहीं लगाएगा.
डीके शिवकुमार ने कहा था कि अगर इनके स्वास्थ्य मंत्री चाहे तो अपना सैंपल दे सकते हैं. क्या मै कोई एयरपोर्ट से बाहर आया था क्या. मुझे भी कानून पता है. मेरे खिलाफ शिकायत करनी है तो कर लें, लेकिन मैं कोई सैंपल नहीं देने वाला हूं.