केरल में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसके कारण एक वरिष्ठ अधिकारी भी चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को बताया कि वह और उनके सात कैबिनेट सहयोगियों ने मलप्पुरम कलेक्टर गोपालकृष्णन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट करने का फैसला किया.
हालांकि, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जिन्होंने विजयन के साथ कोझिकोड हादसा स्थल का निरक्षण किया था, उन्होंने खुद को आइसोलेट नहीं किया है. गोपालकृष्णन दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यो की देखरेख कर रहे थे.
एक व्हाट्सएप संदेश में विजयन ने कहा कि जो लोग आइसोलेशन में जा रहे हैं, वे स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा, स्थानीय प्रशासन मंत्री ए.सी. मोइदीन, उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन, कृषि मंत्री वी.एस. सुनीलकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री के.टी. जलील, पोर्ट्स मंत्री कदनपल्ली रामचंद्रन और परिवहन मंत्री ए. के ससींद्रन हैं. मुख्य सचिव विश्वास मेहता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री विजयन तिरंगा फहराने में असमर्थ रहेंगे, उनकी जगह कर्नाटक सरकार में को-ऑपरेशन मंत्री काडाकंपल्ली सुरेंद्रन तिरंगा फहराएंगे. यह समारोह सिर्फ 10 मिनट चलेगा.
इसे भी पढ़ें --- चीन से लोहा लेने वाले ITBP के 21 जवानों को गैलेंटरी अवॉर्ड की सिफारिश
आपको बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में एक विमान हादसा हुआ था, जिसके बाद सीएम और राज्यपाल उस जगह का दौरा करने गए थे. यहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की थी.
केरल में अबतक कोरोना वायरस के करीब 42 हजार केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 14 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि 26 हजार ठीक हो गए हैं. केरल में अबतक 140 लोगों की मौत हुई है और 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं.