scorecardresearch
 

केरल: कोरोना पॉजिटिव होने का मिला मैसेज, घबराहट में पलट गई महिला की कार

यह दुर्घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे घटी, जब 40 वर्षीय महिला कोल्लम जिले के अंचल इलाके स्थित प्राइवेट लेबोरेटरी से वापस लौट रही थीं. तभी उन्हें मोबाइल पर संदेश मिला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. इस संदेश को देखकर वह बेहद घबरा गईं और उन्होंने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया.

Advertisement
X
घबराहट में बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई कार (फोटो- आजतक)
घबराहट में बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई कार (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घबराहट में महिला ने खोया कार पर नियंत्रण
  • बिजली के खंभे से टकराकर पलटी कार
  • मोबाइल पर मिला था कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज

केरल में एक महिला ने कार चलाते हुए अपना नियंत्रण खो दिया और बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिसके बाद उसकी कार पलट गई. यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि महिला की कार पलटने से पहले उसके मोबाइल पर एक संदेश आया था. जिसमें बताया गया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इस संदेश को देखकर वह सदमें में आ गई और अपना नियंत्रण खो दिया. यह घटना कोल्लम जिले के कडक्कल कस्बे का है. कार पलटने के बाद घायल महिला को एक घंटे तक रोड पर ही इंतजार करना पड़ा. क्योंकि तब तक अस्पताल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं था. 

Advertisement

यह दुर्घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे घटी, जब 40 वर्षीय महिला कोल्लम जिले के अंचल इलाके स्थित प्राइवेट लेबोरेटरी से वापस लौट रही थीं. तभी उन्हें मोबाइल पर संदेश मिला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. इस संदेश को देखकर वह बेहद घबरा गईं और उन्होंने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद उनकी कार एक बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई. इस घटना में महिला के चेहरे पर चोट आई है. अच्छी बात यह है कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. 

हालांकि दुर्घटना के बाद महिला किसी तरह कार से निकल गई. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से कोई भी एंबुलेंस सर्विस उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने को तैयार नहीं था. 40 वर्षीय यह महिला 11 और 8 साल के दो बच्चों को अपने रिश्तेदार के घर छोड़कर आई थीं. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन महिला की जान बच गई. 

Advertisement

दुर्घटनास्थल पर फायर फोर्स पहुंची और महिला को एक पीपीई किट दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि फायर एंबुलेंस पर किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज को ले जाने की इजाजत नहीं है. जिसके बाद महिला ने वहां मौजूद लोगों से अनुरोध किया. वहां मौजूद लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस से मदद मांगी लेकिन उन्होंने भी मदद करने से इंकार कर दिया. बाद में कडक्कल पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और 108 पर एंबुलेंस को कॉल किया. हालांकि उनके रिश्तेदारों का कहना है कि वो भी उन्हें घर पहुंचाने के लिए राजी नहीं थे. एक डेढ़ घंटे बाद महिला के एक रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें कार में बिठाकर घर ले गया.  
 

 

Advertisement
Advertisement