प्रशासन ने जज कॉलोनी को कनटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा कॉलोनी और जज के परिवार से जुड़े 86 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.
बुरहानपुर और हरसूद की अदालत से होंगे काम
जबलपुर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक खंडवा जिला कोर्ट का कामकाज बुरहानपुर जिला और सेशन जज को सौंप दिया गया है. जबकि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी हरसूद सीजेएम को दे दी गई है. अब बुरहानपुर और हरसूद की अदालतें सभी आपातकालीन कानूनी मुकदमें की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
कागजी कार्रवाई के लिए सिर्फ उन्ही 30 फीसदी लोगों को अदालत आने की इजाजत है, जिनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
खंडवा में कोरोना का संक्रमण
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस जिले में अबतक कोरोना के 271 मामले सामने आए हैं. जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. एक जिला के लिहाज से ये आंकड़ा चिंताजनक है.
एमपी में 10 हजार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर सोमवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 9638 तक पहुंच गई थी. जबकि राज्य में अबतक 414 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सोमवार को राज्य में 205 कोरोना मरीज ठीक हुए. जबकि अबतक 6536 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.