scorecardresearch
 

देश में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार तेज, आंकड़ा 3 करोड़ पार

आईसीएमआर ने लॉकडाउन लगने तक 100 टेस्टिंग लैब में जांच शुरू कर दी थी. 23 जून को उसने 1000वीं टेस्टिंग लैब को मान्यता दी. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्धर्न के मुताबिक देश में कोविड-19 की जांच के लिए सरकारी और निजी को मिलाकर अब कुल 1,470 टेस्टिंग लैब हैं.

Advertisement
X
रविवार को कोरोना के 7.3 लाख टेस्ट हुए
रविवार को कोरोना के 7.3 लाख टेस्ट हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में 1,470 टेस्टिंग लैब
  • ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत
  • 16 अगस्त को 7,31,697 टेस्टिंग

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज हुई है. कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में 3 करोड़ से अधिक सैम्पल की टेस्टिंग की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 सैम्पल टेस्ट किए गए. इनमें से 7,31,697 सैम्पल की टेस्रटिंग रविवार को की गई. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, 'सही समय पर एवं गहन जांच का ध्यान रखते हुए भारत ने 3 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच पूरी कर ली.' देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या 6 जुलाई को 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 2 अगस्त को कोरोना वायरस जांच ने 2 करोड़ की संख्या को पार किया. 

कोरोना टेस्टिंग की संख्या 3 करोड़ पार

कोरोना: देश में अब तक 50 हजार मौतें, पिछले 11 दिन में करीब 10 हजार लोगों की गई जान 

पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में एक टेस्टिंग लैब से शुरू करते हुए आईसीएमआर ने लॉकडाउन लगने तक 100 टेस्टिंग लैब में जांच शुरू कर दी थी. 23 जून को उसने 1000वीं टेस्टिंग लैब को मान्यता दी. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्धर्न के मुताबिक देश में कोविड-19 की जांच के लिए सरकारी और निजी को मिलाकर अब कुल 1,470 टेस्टिंग लैब हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई. वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 50 हजार को पार कर गई. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से संक्रमित 19,19,842 लोग अब तक इसके संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

Advertisement
Advertisement