scorecardresearch
 

कोरोना: होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए वरदान, हवा से खींचकर 10 लीटर ऑक्सीजन देगी ये मशीन

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे मरीजों को सब से ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की होती है. ऐसे में अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी सता रही है, तो वहीं अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों को अब होम आइसोलेशन में ही ऑक्सीजन मिले इस तरह का इंतजाम किया गया है. 

Advertisement
X
कोरोना के मरीजों के लिए वरदान है ये मशीन (फोटो -Ujjval Oza)
कोरोना के मरीजों के लिए वरदान है ये मशीन (फोटो -Ujjval Oza)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 रुपये प्रतिदिन के रेंट पर मिलेगी मशीन 
  • लांयस क्लब ने 100 मशीन से की शुरुआत 
  • कोरोना मरीजों को होगा इस मीशन से लाभ 

गुजरात में कोरोना के हालात दिन-व-दिन बदतर होते जा रहे हैं. इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी का डर सता रहा है. अस्पतालों में इसकी कमी है, ऐसे में घरों में इसकी पूर्ति कैसे हो पाएगी? लेकिन अहमदाबाद में अब इसी बड़ी समस्या का समाधान खोज लिया गया है. होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरूरी ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ अब सीधे हवा से ली जाएगी. इसके लिए सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा ऑक्सीजन मशीन की बैंक की शुरुआत की गई है. 

Advertisement

लायंस क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली इन मशीन की खासियत ये होगी कि मरीजों को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना ही मेडिकल ऑक्सीजन मिलती रहेगी. उन्हें इसे रिफिल कराने की आवश्यकता भी नहीं होगी. ये मशीन वातावरण में मौजूद हवा से ऑक्सीजन लेकर मरीज को 10 लीटर तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी. इस मशीन को बनाने वाले अरिहंत मेडिको के दिपेश शाह का कहना है कि हवा में 21 प्रतिशत ऑक्सीजन रहती है. ये मशीन उसे कांसट्रेन्ट करके 10 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन मरीज को देगी. 

वहीं लायंस क्लब के गुजरात के प्रेसिडेंट प्रवीण छाजर का कहना है कि पिछले कुछ वीक में हमने देखा कि मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. अगर कोई रेंट पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जाता है तो उसे 20,000 रुपये डिपॉजिट के तौर पर देने होते है और रेंट 5000 रुपये है. प्रतिदिन हम उन्हें ये मशीन महज 100 रेंट पर देंगे. जिसके लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिपशन होना चाहिए और जानकार आदमी का रिकमेन्डेशन होना चाहिए. साथ ही हम आने वाले दिनों में 1000 मशीन पूरे गुजरात में देंगे, जिसकी शुरुआत आज 100 मशीन के साथ हमने की है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement