scorecardresearch
 

गोवा में लगा 4 दिन का लॉकडाउन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर कसिनो तक.. सब बंद

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गोवा में चार दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यह लॉकडाउन कल यानी गुरुवार सुबह से सोमवार सुबह तक रहेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में सोमवार सुबह तक लगा लॉकडाउन
  • शाम को सरकार जारी करेगी एसओपी

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गोवा में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यह लॉकडाउन कल यानी गुरुवार सुबह से सोमवार सुबह तक रहेगा. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कैसिनो, मार्केट प्लेस बंद रहेंगे. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और सेवाएं खुली रहेंगी. लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी शाम तक जारी हो सकती है.

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'लोगों को घबराना नहीं चाहिए, सभी किराना स्टोर और आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, मैं प्रवासी मजदूरों से राज्य नहीं छोड़ने का भी आग्रह करता हूं, आज लॉकडाउन की एसओपी जारी कर दी जाएगी, कोरोना की चेन को तोड़ना है.'

लॉकडाउन अवधि के दौरान कैसिनो और बार बंद रहेंगे, जबकि रेस्तरां को केवल होम डिलीवरी के लिए अपनी रसोई संचालित करने की अनुमति होगी. रेस्तरां में डाइनिंग की अनुमति नहीं होगी. राज्य के प्रवेश बिंदुओं पर आवश्यक सेवाओं के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा. आवश्यक सेवाओं के आवागमन जारी रहेंगे.

राज्य में पहले से ही मौजूद पर्यटकों को भी अपने होटल के कमरे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही सरकार ने कंटेनमेंट जोन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कैलंगुट और कैंडोलिम के उत्तरी तटीय क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की. इसी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement