scorecardresearch
 

लखनऊः रेफर किए गए सभी 48 कोरोना मरीजों की मौत, 4 अस्पतालों को डीएम का नोटिस

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद के 4 निजी कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में लापरवाही सामने आई है. अपोलो, मेयो, चरक व चन्दन हास्पिटल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
X
लखनऊ का चंदन हॉस्पिटल
लखनऊ का चंदन हॉस्पिटल

कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही के मामले में लखनऊ के चार अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद के 4 निजी कोविड हास्पिटलो में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में लापरवाही सामने आई है. अपोलो, मेयो, चरक व चन्दन हास्पिटल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि इन चारों अस्पतालों के 23 सितंबर तक रेफर किए गए कोविड 19 रोगी की मृत्यु से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. बता दें कि अपोलो हॉस्पिटल में 17 कोरोना रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे, जिनकी मृत्यु हो गई. 

इसी तरह मेयो हास्पिटल में 10 कोरोना रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे, जिनकी मौत हो गई. चरक हॉस्पिटल में 10 कोरोना रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे, जिनकी मौत हो गई. चन्दन हॉस्पिटल में 11 कोविड 19 रोगी नान कोविड अस्पताल से भेजे गए थे, जिनकी मौत हो गई. 

चारों हॉस्पिटल की कई लापरवाही सामने आई है, जिसमें रोगी का कोविड टेस्ट देर से कराया जाना. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी समय से मरीज को कोविड उपचार हेतु तत्काल कोरोना हॉस्पिटल रेफर न करना. हॉस्पिटल में प्रोटोकॉल के अनुरूप चलित ट्राईड एरिया/होल्डिंग एरिया का न होना/मानकों के अनुरूप कार्य न होना.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement