उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कई फैसले लिए हैं. लखनऊ प्रशासन ने शादी समारोह में मात्र 100 लोगों को जमा होने की इजाजत दी है. लखनऊ में कोरोना को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी होने के बाद जिला प्रशसन ने होटल मालिकों, शादी घरों के स्वामियों के साथ बैठक की है और इन दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा है.
प्रशासन ने कहा है कि शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अहम होगा. समारोह में आने वाले लोगों का तापमान जांचा जाएगा और इसकी व्यवस्था होटल मालिक या मैरिज होम मालिक को करनी होगी. समारोह में सैनिटाइजर और हैंड वाश की भी व्यवस्था की जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
शादी समारोह में बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी. इस बाबत सोमवार रात एडीएम ईस्ट ने समाहरणालय में बैठक की है.
कानून मंत्री से मिले डीजे और बैंड संचालक
शादी समारोह में बैंड-बाजा, डीजे और भीड़ आकर्षण का बड़ा केंद्र होते हैं, इसलिए प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर शादियों में मेहमानों की संख्या कम से कम करने पर फोकस किया है.
वहीं दूसरी ओर इस बीच डीजे और बैंड संचालक कानून मंत्री बृजेश पाठक के आवास पहुंचे और उनसे कहा कि उन पर कोई सख्ती न की जाए और दिसंबर तक राहत दी जाए. बैंड मालिकों का कहना है कि उनकी कई बुकिंग हो चुकी हैं. बातचीत के दौरान कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बैंड संचालकों को भरोसा दिया कि उन पर रोक नहीं लगाई जाएगी.