scorecardresearch
 

MP: जैन संत के स्वागत में उड़ी थीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 5 नामजद, 150 अज्ञात लोगों पर FIR

एमपी के सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाण सागर के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल कर लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से कैप्चर तस्वीर
वायरल वीडियो से कैप्चर तस्वीर

Advertisement

  • जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज के स्वागत में जुटी थी भीड़
  • वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों पर मामला दर्ज

देश भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. इस वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वायरस के फैलने से रोकने के लिए जहां लॉकडाउन लागू किया गया है, वहीं सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवा रही है. इस बीच कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जाने की खबर भी आई. ऐसा ही एक मामला मध्या प्रदेश के सागर जिले से सामने आया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंदा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

jain-monks-welcomed-by-massive-crowd_051420080745.jpgसंत के स्वागत में उमड़ी भीड़

बता दें कि जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज 9 मई को सागर से बंदा के लिए रवाना हुए थे, जिसमें उन्हें 20 लोग और 9 वाहनों के साथ जाने की अनुमति मिली थी. हालांकि, 11 तारीख को जब महाराज बंदा पहुंचे, तो उनके स्वागत में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बंदा थाना प्रभारी ने जांच कर संजय जैन, मनीष जैन, संजित जैन, संजय जैन, अंकित जैन इन 5 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. इसको लेकर सागर जिले के एएसपी प्रवीण भूरिया ने बताया कि मुनि महाराज के स्वागत में धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच कर यह कार्रवाई की गई.

एमपी में कोरोना के 4,173 मरीज

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,173 तक पहुंच गया. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 232 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 3 और भोपाल, जबलपुर, खंडवा और ग्वालियर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement