scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जालना में मंदिर के अंदर और पास रहने वाले 55 लोग कोरोना पॉजिटिव, किया गया बंद

एक अधिकारी के मुताबिक इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं और  यहां रुकते हैं. रविवार को जांच के दौरान  55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से कुछ लोग मंदिर में रह रहे थे या फिर मंदिर के आसपास जिसके चलते एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.(फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को जिले में कोरोना के 96 मामले सामने आए
  • एहतियात के तौर पर मंदिर अस्थाई रूप से बंद
  • जालना में इस साल आयोजित होने वाले मेले पर भी रोक

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के जालना जिले का है. यहां एक मंदिर में और मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों समेत 55 लोग रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस मंदिर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जयदेव वाडी में जालीचा देव नाम का मंदिर है. यह ‘महानुभाव हिंदू पंथ’ के अनुयायियों की आस्था का अहम केंद्र है.

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं और यहां रुकते हैं. रविवार को जांच के दौरान  55 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से कुछ लोग मंदिर में रह रहे थे या फिर मंदिर के आसपास जिसके चलते एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास बैरिकेड लगा दिए गए हैं. मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस तैनात की गई है जिससे लोगों को आने से रोका जा सके.

गांव में एक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है. इन लोगों को गांव और मंदिर कमेटी के सदस्यों की स्क्रिनिंग के लिए तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने हर साल आयोजित होने वाले मेले को भी इस साल रद्द कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में जालना में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 96 मामले सामने आए थे जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 14528 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 384 हो गई है.

Advertisement

 

  • बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए क्या फिर से लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए?

Advertisement
Advertisement