महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 902 नए मामले सामने आए, जिसमें ओमिक्रॉन के आठ नए मामले शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 66,47,840 पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,329 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रॉन के आठ नए मरीजों में से 6 पुणे, एक मुंबई और एक मरीज कल्याण (ठाणे के पास) का है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुणे के 6 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से चार दुबई से लौटे हैं जबकि दो उनके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. मुंबई का मरीज अमेरिका से लौटा है जबकि कल्याण का मरीज नाइजीरिया से हाल ही में भारत आया है.
ओमिक्रॉन के आठ मरीजों में से दो अस्पताल जबकि छह होम क्वारैंटाइन हैं. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में पाए गए ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 25 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन के रफ्तार को लेकर चिंता जताई है. WHO के मुताबिक, अब तक के सबसे तेज रफ्तार से ओमिक्रॉन फैल रहा है. उधर, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 680 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे. राज्य कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 64,95,929 हो गई है.
इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोरोना के 877 मामले मिले थे जबकि 12 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब कोरोना के 6,903 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की रिकवरी दर 97.72, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. राज्य में रात 9 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. इसके अलावा सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.