देश भर में कोरोना के आंकड़ों की बढ़ती रफ्तार धीमी पड़ती हुई नजर नहीं आ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में आज शुक्रवार को बीते चौबीस घंटे में 24,948 नए मामले सामने आए. वहीं 45,648 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. ऐसे में अब राज्य में 2,66,586 एक्टिव केस हैं. हालांकि राज्य में Omicron के मामलों ने टेंशन बढ़ा रखी है. शुक्रवार को यहां 110 मरीज सामने आए हैं.
इसी बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को ट्रायल की मंजूरी दे दी है. नेजल वैक्सीन यानी नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन. ये ट्रायल देशभर में होगा. अगर ट्रायल में वैक्सीन असरदार साबित हुई तो इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जाएगा.
22 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस
बात अगर पूरे देश की करें तो 27 जनवरी को भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 22,02,472 हो गई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान पॉजिटिविटी रेट 17.75 फीसदी रही. देश के 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोविड के केस हैं. देश के तीन राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड19 के 3 लाख से अधिक मामले हैं. इन राज्यों के नाम महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं.
ये भी पढ़ें