दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले एक हफ्ते में राजधानी में कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया है. बीते 24 घंटे में 1323 नए केस सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है.
राजधानी में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल यहां पॉजिटिविटी रेट 6.69% है. वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4255 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें दो मुंबई से थे. मुंबई में आज 2366 मामले आए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को 4024 केस आए थे, जबकि मुंबई में 2293 केस दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है यहां बुधवार को ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.5 के चार नए मामले भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चारों मरीज 26 मई से 9 जून के बीच संक्रमित मिले थे और अभी सभी की हालत स्थिर है.
सबसे ज्यादा मामले मुंबई में बढ़ रहे हैं. यहां करीब 5 महीने बाद दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए. 23 जनवरी के बाद मुंबई में फिर एक दिन में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. तब 2,550 संक्रमित मिले थे.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के बावजूद अभी भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 2 से 3 फीसदी ही है. उन्होंने बताया कि अभी कोरोना का नया वैरिएंट सामने नहीं आया है. उन्होंने ये भी बताया कि मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 40 फीसदी के करीब पहुंच गया है.