महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 10 लाख के पार पहुंच गए हैं. हालांकि इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 2,71,566 है. यानी कि सात लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 24,886 केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में इससे पहले एक दिन में कभी भी इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे. वहीं शुक्रवार को ही 14308 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 7,15,023 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.
बीते 24 घंटे में यहां 393 कोरोना मरीजों की जानें भी गई हैं. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 70.4 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 2.83% है. वहीं संक्रमण दर 20% है. अब तक 50,72,521 स्वैब टेस्ट हुए हैं. जिनमें से 10,15,681 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1647742 मरीजों को होम क्वारनटीन रखा गया है. जबकि 38487 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में.
बता दें, शुक्रवार को कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं, जबकि 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.67 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,43,480 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.68 प्रतिशत है.