महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता सुनील केदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता तुल लोंधे ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सुनील केदार को अस्पताल में भर्ती किया गया.
केदार, पशु पालन, डेयरी विकास और युवा कल्याण एवं खेल मंत्री हैं. महाराष्ट्र सरकार में संक्रमित होने वाले वह छठे मंत्री हैं. अन्य मंत्री स्वस्थ हो चुके हैं. लोंधे ने कहा कि केदार पूर्वी विदर्भ के सावनेर से विधायक हैं और वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत के लिए पिछले कुछ दिनों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे.
यूपी के मंत्री बलदेव सिंह औलख भी कोरोना की चपेट में
वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख को भी कोरोना हो गया है. प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. औलख ने शुक्रवार को अपना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर वो होम आइसोलेट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में जो लोग आएं हैं वो अपनी जांच करवा लें.
बलदेव सिंह औलख ने ट्वीट कर बताया कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है.