Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में कोविड के 1357 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 5888 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में 595 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. इस लिहाज से अब सूबे में अबतक 77,37,950 मरीजों ने कोविड संक्रमण को मात दी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 98.05 फीसदी होगा है. जबकि महाराष्ट्र की कई लैब में 78,91,703 सैंपलों की जांच की गई.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस जिस तेजी से फैल रहे हैं. उसे लेकर एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर चुके हैं. वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने की सलाह दी है. राज्य सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में राज्य में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने सभी जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने सहित कई आदेश दिए है. डॉक्टर व्यास ने कहा कि ट्रेन, बस, सिनेमा, सभागार, कार्यालय, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल जैसे बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य है.
इससे पहले BMC ने कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे खतरे को लेकर चिंता जाहिर की थी. बीएमसी की ओर से कहा गया था कि सितंबर में कोरोना के मरीजों के ग्राफ में इजाफा हो सकता है.