कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र देश में कोरोना से प्रभावित होने वाला सबसे बड़ा राज्य है. यहां महाराष्ट्र पुलिस भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले चौबीस घंटे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस में अबतक कोरोना के कुल केस की संख्या 2211 पहुंच गई है. इनमें 249 पुलिस अफसर हैं तो वहीं 1962 पुलिसकर्मी हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र पुलिस में कुल 25 मौत हुई हैं. जबकि 970 पुलिसवाले अबतक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी अफसरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं. मुंबई और दिल्ली पुलिस कोरोना से सबसे अधिक पीड़ित हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के कुल 59546 केस सामने आ चुके हैं. राज्य में अबतक कुल 1982 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, करीब 18 हजार लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख 65 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि देश में 4700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 42 फीसदी से अधिक है.