INS शार्दुल अबतक 2800 से अधिक लोगों को विदेश से वापस ला चुका है, अब ईरान से दो सौ लोगों को लाना है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नेवी की ओर से बयान में कहा गया कि समुद्र सेतु के दूसरे फेज़ में नेवी की ओर से ईरान से लोगों को वापस लाया जाएगा. 8 जून को ये प्रक्रिया शुरू होगी, ईरान से इन्हें पोरबंदर लाया जाएगा. इसके लिए ईरान में दूतावास ने लोगों क लिस्ट बनानी, स्क्रीनिंग की तैयारी शुरू कर दी है.
Indian Navy has commenced evacuation of citizens from Iran; Indian Navy Ship INS Shardul has entered the Port of Bandar Abbas, Iran today morning to bring back Indian citizens: Indian Navy. #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/EK4IdCwNz2
— ANI (@ANI) June 8, 2020
बता दें कि विदेश में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए नेवी ने समुद्र सेतु मिशन की शुरुआत 8 मई को की थी. INS शार्दुल के अलावा जलाश्व, मगर भी मालदीव और श्रीलंका से लोगों को कोच्चि और तूतिकोरिन लाया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इन जहाजों में वापसी के लिए लोगों कोकई तरह के नियमों का पालन करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हेल्थ स्क्रीनिंग, टेस्टिंग जैसे नियमों का पालन जरूरी है. पोरबंदर में आने के बाद सभी को राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि विमानों से भी लोगों का वापस लाया जा रहा है, मिशन वंदे भारत के तहत अबतक पचास हजार लोगों को वापस लाया जा चुका है. देश में जब से लॉकडाउन लगा था, तभी से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, यही कारण रहा कि हजारों लोग बाहर ही फंस गए.