scorecardresearch
 

मणिपुर कैबिनेट में कोरोना, मंत्री नेमचा किपगेन की रिपोर्ट पॉजिटिव

निमचा किपगेन मणिपुर की पहली कैबिनेट मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं. इम्फाल में कोविड-19 नियंत्रण केंद्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि किपगेन को होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
मणिपुर की सामाजिक कल्याण मंत्री निमचा किपगेन
मणिपुर की सामाजिक कल्याण मंत्री निमचा किपगेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट मंत्री निमचा किपगेन कोरोना पॉजिटिव
  • FB और ट्विटर पर दी जानकारी

मणिपुर की सामाजिक कल्याण मंत्री निमचा किपगेन भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 

Advertisement

निमचा किपगेन ने उन सभी लोगों से कहा है कि हाल में उनके संपर्क में जो लोग आए थे, जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी टेस्ट करा लें. किपगेन ने फेसबुक पर लिखा, 'कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद मैंने टेस्ट कराया. रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. लिहाजा मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं कि हाल में जो लोग मेरे संपर्क में आए वे खुद को आइसोलेट कर लें और जितनी जल्दी हो सके कोरोना टेस्ट करा लें.'

कोरोना पर बोला ICMR- मास्क ना पहनने वाले गैरजिम्मेदार बढ़ा रहे रफ्तार

किपगेन (57) मणिपुर की पहली कैबिनेट मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं. इम्फाल में यहां कोविड-19 नियंत्रण केंद्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि किपगेन को होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है. 

एंबुलेंस से बोकारो, राजधानी से दिल्ली ले जाए जाएंगे कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन

Advertisement

बता दें कि मणिपुर में अब तक 5,444 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 1,608 एक्टिव केस हैं. covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 3,812 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement