scorecardresearch
 

मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन बोले, वैक्सीन के दो डोज के बीच 6-8 हफ्ते का गैप ही सही

मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है कि वैक्सीन के दो डोज के बीच अंतर 6 से 8 हफ्ते का ही ठीक है, तभी B.1.617 वैरिएंट से लड़ने की एंटीबॉडी बन सकेगी. ब्रिटेन में भी ऐसा ही किया गया है.

Advertisement
X
डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है हर्ड इम्युनिटी के लिए 60-70 करोड़ को वैक्सीनेट करना जरूरी (फोटो-ANI)
डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है हर्ड इम्युनिटी के लिए 60-70 करोड़ को वैक्सीनेट करना जरूरी (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हर्ड इम्युनिटी के लिए ज्यादा वैक्सीनेशन जरूरी'
  • 'अगस्त तक वैक्सीन की कमी दूर होने की उम्मीद'

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच वैक्सीन की किल्लत को लेकर मेदांता के चेयरमैन-एमडी डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है कि हमें प्रोडक्शन बढ़ाना होगा क्योंकि हमारी आबादी ज्यादा है. उन्होंने कहा, "हम वैक्सीन का मैनुफैक्चरिंग हब हैं. ऑलरेडी हर महीने 7 से 8 करोड़ डोज बन रहे हैं, लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है. क्योंकि हमारी आबादी बहुत ज्यादा है. हर्ड इम्युनिटी तक पहुंचने के लिए हमें 60 से 70 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने की जरूरत है."

Advertisement

हाल ही में केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते किया है. इसके पीछे तर्क है कि ज्यादा गैप से वैक्सीन ज्यादा प्रभावी हो जाती है. इस पर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि "फुल इम्युनिटी के लिए वैक्सीन के दो डोज के बीच का गैप 6 हफ्ते या ज्यादा से ज्यादा 8 हफ्ते करना बेहतर है."

क्या स्पुतनिक और कोविशील्ड वैक्सीन को मिक्स कर लगवा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें राय

उन्होंने कहा, "ब्रिटेन में वैक्सीन के दो डोज के बीच का गैप 12 हफ्ते तक बढ़ा दिया गया और भारत ने भी उसे ही अपनाया. लेकिन अब यूके में हुई स्टडी में पता चला है कि B.1.617 वैरिएंट के लिए वैक्सीन का एक डोज काफी नहीं है, इसलिए उसने फिर से दो डोज के बीच के अंतर को कम कर 8 हफ्ते कर दिया है."

Advertisement

डॉ. नरेश त्रेहन कहते हैं, "कई नई वैक्सीन आ रही हैं और उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त तक वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी. इस साल के आखिर तक हम 60 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगा देने में सक्षम होंगे."

 

Advertisement
Advertisement