भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और मुश्किल वक्त में दुनिया ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. विदेश से आ रही मदद को राज्यों को किस तरह दी जाए, इस पर लगातार विवाद हो रहा था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी केंद्र से सवाल किए थे, जिसका जवाब अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने दिया है.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि मिस्टर राहुल गांधी, राजनीति से ऊपर उठने का वक्त आ गया है. 31 राज्यों के 38 संस्थानों को किए गए वितरण की जानकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आपके ट्वीट करने से पहले ही उपलब्ध थी. अगर आप सच की परवाह करते हैं, जैसा आप कहते हैं तो इसको साझा करें...
Time to rise above petulant politics Mr. @RahulGandhi. Information regarding allocation to 38 institutions across 31 states / UTs was available in the public domain before you tweeted. If you care for the truth as you proclaim, do share - https://t.co/8LhL4lU8OV https://t.co/Flc9QXuU0u
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2021
स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के साथ सरकार की एक प्रेस रिलीज़ भी साझा की, जिसमें विदेश से आई हुई मदद को किस राज्य के किस अस्पताल को भेजा गया है, उसकी जानकारी दी गई है. ये प्रेस रिलीज़ चार मई की है.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के जिस ट्वीट का जवाब दिया है, वह पांच मई को किया गया था. राहुल गांधी ने तब ट्वीट में सवाल किया था कि विदेश से भारत को क्या मदद मिली, वह कहां हैं, उनसे किन्हें लाभ हो रहा है, राज्यों को वो कैसे वितरित की जा रही हैं, क्या कोई जवाब है भारत सरकार?
आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई कि अब दुनिया की नज़र भारत पर ही टिकी है. ऐसे में अमेरिका, यूके, समेत दुनिया के कई देशों ने भारत को अपनी ओर से मदद भेजी. इनमें ऑक्सीजन कंटेनर्स, कंस्ट्रेटर, वेंटिलेटर समेत कोरोना से लड़ाई में शामिल होने वाली अहम चीज़ें थीं.