scorecardresearch
 

कोरोना से निपटने के लिए आज होगी मॉकड्रिल, परखी जाएंगी बेड-वेंटिलेटर समेत स्वास्थ्य सुविधाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि Mock drill के जरिए इस बात का आकलन हो पाएगा कि कोरोना की इस लड़ाई में देश के अस्पताल किस तरह तैयार हैं. मंगलवार को देशभर में तैयारियों को परखा जाएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया.

कोरोनावायरस ने एक बार फिर आहट दी है. विदेशों से आने वाले यात्री संक्रमित मिल रहे हैं. जिसके बाद से केंद्र सरकार और अलर्ट हो गई है. केंद्र की सलाह के बाद मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों के बारे में जाना जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया खुद सुबह 10 बजे सफदरजंग अस्पताल में होने वाली मॉक ड्रिल का जायजा लेने जाएंगे.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने एक बैठक की. इसमें मंत्री ने कहा- इस महामारी के प्रबंधन के अपने पिछले अनुभव के आधार पर हम कई प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसी ही एक मॉक ड्रिल है, जो मंगलवार को देशभर में होगी. इस तरह की प्रैक्टिस हमारी तैयारियों को परखने में मदद करेगी. यदि कोई कमी है तो उसे ठीक में मदद मिलेगी और हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इन तैयारियों की ली जाएगी रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि Mock drill  के जरिए इस बात का आकलन हो पाएगा कि कोरोना की इस लड़ाई में देश के अस्पताल किस तरह तैयार हैं. राज्यों के अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है? क्या अस्पतालों के पास पीपीपीई किट हैं? N-95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड के वार्ड कितने तैयार हैं? बेड की संख्या क्या है? और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता क्या है? इस सब के बारे में रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये मॉक ड्रिल सभी जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर होगी. इसमें आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-सर्पोटेड बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर-सर्पोटेड बेड, डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर्स, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स पर फोकस किया जाएगा.

इसके अलावा, कोरोना को लेकर मैनेजमेंट भी मजबूत किया जा रहा है. इसमें प्रोफेशनल और ट्रेंड हेल्थकेयर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटरी मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में ट्रेंड स्टाफ, पीएसए प्लांट्स के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जाएगा. बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, टेस्टिंग उपकरण और रिएजेंट समेत अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है. 
1.सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें. नियमित रूप से हाथ की सफाई करें.
2. बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें.
3. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें.
4. सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं.
5. बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें. होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें.
6. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा समेत अनावश्यक यात्राओं से बचें.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें कहा है-  स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि राज्य और जिले में अगर कोरोना केसों में उछाल आता है तो उससे निपटने के लिए कैसे काम किया जाएगा. इस प्रैक्टिस का उद्देश्य कोरोना के प्रबंधन के लिए इन स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्परता सुनिश्चित करना है.

यूपी में प्रशासन एक्टिव, दिल्ली में तैयारियों का जायजा

बताते चलें कि यूपी में उन्नाव और आगरा में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मॉक ड्रिल के संचालन समेत कोरोना की तैयारियों और प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय कर दिया है. इधर, दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का जायजा लेना शुरू कर दिया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का सही आकलन किया जा सके.

पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनिल बांका ने बताया कि हमने सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया है. बेड, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की सूची तैयार की जा रही है. यह सारा काम सोमवार शाम तक हो जाएगा. केंद्र के निर्देश के बाद मंगलवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को कोरोना बुलेटिन जारी किया है. इसमें देश में कोरोना के 196 नए केस मिले हैं. जबकि एक्टिव केस बढ़कर 3,428 हो गए है. कोरोना मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई है.


 

Advertisement
Advertisement