सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने शुक्रवार को कोरोना की वैक्सीन ली. शुक्रवार को उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्राउन प्रिंस की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है. खाड़ी के इस देश में पिछले मंगलवार को ही कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री तवफिक अल राबिया ने क्राउन प्रिंस की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्राउन प्रिंस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुक रहे और इस बारे में मंत्रालय से लगातार जानकारी लेते रहे ताकि सऊदी अरब के नागरिकों और निवासियों को कोरोना का सर्वोत्तम टीका दिया जा सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो में प्रिंस सलमान मुस्कुराते हुए टीका लगवाते नजर आ रहे हैं. वैक्सीन लगाने के बाद डॉक्टरों की एक टीम उनपर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि सऊदी अरब में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए 3 दिन में 5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
#عاجل
— واس الأخبار الملكية (@spagov) December 25, 2020
سمو #ولي_العهد يتلقى الجرعة الأولى من لقاح كورونا (كوفيد - 19).https://t.co/hT8Meby1UV#واس pic.twitter.com/tPpkV01DbI
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने सऊदी अरब के नागरिकों को रिकॉर्ड टाइम में सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त टीका उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया है.
देखें- आजतक LIVE
स्वास्थ्य मंत्री तवफिक अल राबिया ने कहा कि सऊदी अरब में इस महामारी के शुरुआत के बाद से ही इससे निपटने में जो सफलता मिली है वो सरकार की नीतियों का नतीजा है. ये नीतियां हमारे विजन 2030 का ही विस्तार है.
24 घंटे में 9 लोगों की मौत 178 मामले सामने आए
इस बीच सऊदी अरब में शुक्रवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई और 178 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सऊदी अरब में अबतक 3,61,903 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यहां कुल मिलाकर 6168 लोगों की मौत हो चुकी है.