देश में लगातार चल रहे वैक्सिनेशन अभियान के बीच मध्य प्रदेश में बैतूल से एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें बिना वैक्सीन लगे ही व्यक्ति को वैक्सिनेटेड होने का मैसेज भेज दिया गया. अब वह शख्स परेशान है कि उसे किस तरह वैक्सीन लगाया जाएगा, जब पोर्टल ही उसे वैक्सिनेटेड बता रहा है. वहीं, अधिकारी इस मामले में जांच का भरोसा दिलाते हुए वादा कर रहे हैं कि व्यक्ति को वैक्सीन लगवा दी जाएगी.
दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के बैतूल के भैसदेही का है. जहां संजय राठौर नाम के किसान ने पिछले 5 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था. दूसरे डोज के लिए उन्होंने 28 जून के स्लॉट बुक कराया था. जिसमें उन्हें कोविन ऐप के जरिये मैसेज भेजा गया था कि वे 11 से 1 बजे के बीच सरस्वती स्कूल पहुंचकर अपना दूसरा डोज लगवा सकते हैं.
संजय इस संदेश के बाद स्कूल पहुंचे तो वहां पता चला कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. वे इसके बाद घर लौट आये लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें मैसेज मिला कि उन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है. इस मैसेज को देख वह हैरान रह गए.
उन्होंने इसे लेकर भैसदेही में अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एके भट्ट का कहना है कि वे मामले की जांच कराएंगे. किसी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ होगा. वे इसे सुधरवाकर उन्हें वैक्सीन लगवाएंगे.
यह भी पढ़ें