महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कोविड सेंटरों में भी मरीजों की भरमार है. मुंबई के दहिसर चेक नाका स्थित जंबो कोविड सेंटर में भी बड़ी संख्या में मरीज हैं. रविवार सुबह इस सेंटर में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से सेंटर में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया गया है कि दहिसर जंबो कोविड सेंटर में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेजी से बढ़ीं, तो वहां भर्ती मरीज आग की लपटों में घिरने लगे. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. वहीं मौके से फंसे मरीजों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया गया.
कुछ ही समय में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कोविड सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल अब वहां भर्ती कोरोना मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद दहिसर सेंटर की डीन डॉक्टर दीपा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग को ठोस उपाय करने चाहिए. बता दें कि इससे पूर्व मुंबई के भांडुप में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में कई मरीजों की मौत हो गई थी. उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.