scorecardresearch
 

Corona: मुंबई में बढ़ी सख्ती, शाम 5 से सुबह 5 बजे तक सार्वजनिक जगहों पर जाने पर रोक

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं. इसमें शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक लोगों को सार्वजनिक जगहों पर जाने की पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement
X
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोक लगाई गई
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोक लगाई गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सार्वजनिक स्थानों पर जाने की रोक
  • शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक नहीं जा सकेंगे

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं. इसमें शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक लोगों को सार्वजनिक जगहों पर जाने की पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement

सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर लगी रोक

मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशंस एस चैतन्य द्वा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, लोगों को समुद्र तटों, बगीचों, खुले मैदानों, समुद्री किनारों, घूमने की जगहों, पार्कों या इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर, शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगा दी गई है. यह आदेश आज से प्रभावी होगा और 15 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा. 

शादी में 50, अंतिम संस्कार पर केवल 20 लोगों को अनुमति

वहीं कार्यक्रमों में उपस्थित रहने वाले लोगों की संख्या भी निर्धारित की गई है. शादी-विवाह समारोह चाहे छोटी जगह पर हों या बड़ी जगह पर, वहां केवल 50 लोगों को ही जाने की अनुमति है. अन्य कार्यक्रमों चाहे वह सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक या धार्मिक हों, चाहे वे खुले आसमान के नीचे हों या फिर बंद जगह पर, वहां भी उपस्थित लोगों की अधिकतम संख्या 50 तक सीमित होगी. वहीं, अंतिम संस्कार पर केवल 20 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है. यह सभी निर्देश अगले आदेश आने तक लागू रहेंगे. 

Advertisement

उल्लंघन न करने पर होगी सज़ा

किसी भी व्यक्ति को अगर उल्लंघन करता पाया गया, तो उसपर महामारी रोग अधिनियम 1897 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और अन्य कानूनी प्रावधानों के अलावा, भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा. 

मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है

मुंबई में हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. यहां बीते दिन 2,510 नए मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 1,377 मामले सामने आए थे. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी के करीब पहुंच गया है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी के मुताबिक मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. जो चिंता की बात है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. 4 दिन में केस डबल हो रहे हैं. जो नए केस मिल रहे हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं. संख्या बड़ी है, लेकिन इससे हम निपट सकते हैं. नए मामलों के बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन है. जीनोम सीक्वेंसिंग में 80 फीसदी नए केस में ओमिक्रॉन की पुष्टि होगी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement