Omicron: 'नए डर' के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव में बदलाव, मुंबई में अब रात 10 बजे तक लगेगा टीका
Mumbai vaccination time Extended: मुंबई में पहले वैक्सीनेशन सेंटर 5 बजे तक ही खुले रहते थे, जिसके कारण काम पर से लौटने वाले ज्यादातर लोगो को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी. अब मुंबई में रात में भी वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सकेगी.
X
मुंबई में कोरोना वैक्सीनेशन अब रात के 10 बजे तक हो सकेगी (पीटीआई)
- मुंबई ,
- 15 दिसंबर 2021,
- (अपडेटेड 15 दिसंबर 2021, 10:15 AM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- मुंबई में 5 बजे के बाद भी लगेगा कोरोना का टीका
- नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा सुविधा का फायदा
Mumbai vaccination time Extended: देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों (Omicron cases) के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में वैक्सीनेशन (Mumbai corona Vaccination) का समय बढ़ाया जा रहा है. जिसके तहत अब लोग रात में भी टीकाकरण करवा सकते हैं.
मुंबई में टीकाकरण की सुविधा अब शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक भी उपलब्ध रहेगी. मुंबई के प्रत्येक विभाग में प्रयोग के तौर पर रात में चलने वाली वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 225 नए मामले सामने आए हैं.
ओमिक्रॉन से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई में इस तरह के वैक्सीनेशन ड्राइव के शुरू करने से नौकरीपेशा लोगों को सबसे बड़ा फायदा होगा. काम पर से घर वापस लौटने वाले लोगों के लिए वैक्सीन लेना अब आसान हो जाएगा. इससे पहले वैक्सीनेशन सेंटर 5 बजे तक ही खुले रहते थे, जिसके कारण काम पर से लौटने वाले ज्यादातर लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी. अब मुंबई में रात में भी वैक्सीन लोग लगवा सकेंगे. सरकार ने रेलवे स्टेशन के नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का निर्णय किया है.
इसी बीच दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट के नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में मंगलवार को 4 नए मामले सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में आठ और नए केस सामने आए थे. इस तरह भारत में दक्षिण अफ्रीका में मिले इस वैरिएंट के कुल मामले 61 हो गए हैं.
रिपोर्ट- एजाज खान