दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 377 नए मरीज मिले हैं. जबकि एक मरीज की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 3.37 फीसदी हो गई है और कंटोनमेंट जोन की संख्या घटकर 1486 हो गई है.
दिल्ली में कोविड के केसों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार के मुकाबले आज कोरोना के कम केस सामने आए हैं. कल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 613 नए मरीज मिले थे. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3228 हो गई है.
वहीं 125 मरीज अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 11 हजार 198 लोगों के सैंपल लिए गए.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं.
अब तक 5.24 लाख लोग गंवा चुके जान भारत में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से 5,24,241 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,550 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,25,82,243 मरीज ठीक हो चुके हैं.
भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया है. भारत में एक्टिव केस घटकर 17,317 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 375 की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गई हैं. अब तक देश में 191,37 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
ये भी पढ़ें