scorecardresearch
 

नोएडा में अब तक 145 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में, 30 का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 34 पुलिसकर्मियों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में से अब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से अब तक 1 पुलिसकर्मी की मौत
  • 110 पुलिसकर्मी ठीक होकर घर लौटे
  • जिले में अब तक 8,787 केस दर्ज हुए

गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तैनात 145 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से करीब 75 प्रतिशत पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 34 पुलिसकर्मियों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में से अब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. हालांकि पिछले 1 महीने के दौरान जिला पुलिस में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

पुलिस के कोविड 19 नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जिले में अब तक 145 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पॉजिटिव हो चुके हैं. उनमें से 110 लोग स्वस्थ होकर घर या ड्यूटी पर लौट चुके हैं. हालांकि अभी पुलिस में 34 एक्टिव केस हैं जबकि मरने वालों की संख्या केवल एक है.

इससे पहले बीमारी से ठीक होने वाले कई पुलिसकर्मियों ने जिले में कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए अपने प्लाज्मा की पेशकश की है.

जिले में अब तक 8,787 केस

Advertisement

दूसरी ओर, जिले में अब तक कोविड-19 के 8,787 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 47 मौत शामिल है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को एक्टिव केस की संख्या 1,429 थी जबकि 7,261 मरीज रिकवर हुए हैं .

गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 220 नए मामले आए. जबकि एक और मरीज की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने कहा कि रविवार को 220 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 1,429 लोगों का इलाज जारी है. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में 47 लोगों की मौत हुई है. जिले में 292 में निषेध जोन बनाए गए हैं.

इस बीच जिले में कोविड-19 के चलते लागू धारा 144 और लॉकडउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन मामले दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 4,338 वाहनों की जांच की गई है उनमें से 1,387 वाहनों का चालान किया गया जकि 13 वाहनों को जब्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement