हालांकि, अभी दिल्ली से नोएडा आने वालों के लिए कोई राहत नहीं है. जारी किए गए ताजा निर्देशों के मुताबिक, अभी शासन से इसको लेकर निर्देश मांगे गए हैं, तबतक बॉर्डर पर जो स्थिति है वही बनी रहेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि अभी सिर्फ पास वाले लोगों को ही दिल्ली से नोएडा में आने की अनुमति दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सरकार ने राज्य के बॉर्डर को खोल दिया है. बीते दो दिनों में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर काफी जाम भी दिखा था.
लॉकडाउन 4.0 को लेकर गौतमबुद्ध नगर में ये नियम लागू किए गए हैं...
• नोएडा मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक कार्यक्रम बंद रहेंगे.
• अभी बसों या अन्य यात्री वाहनों को लेकर अनुमति नहीं है.
• शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर रोक.
• दुकानदारों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. ग्राहक को बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा. दुकानों को ऑड ईवन के हिसाब से खोला जाएगा.
Dear residents,
New guidelines for GB Nagar based on order of Govt of UP.
As we move forward, self regulation is the need of the hour.
Regards
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) May 20, 2020
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
• शहरी क्षेत्र में कोई साप्ताहिक मंडी नहीं लगेगी. रेस्तरां में सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा होगी.
• रेहड़ी वालों को मास्क, गल्व्स पहनना जरूरी है.
• दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति को बैठने की अनुमति, गाड़ी में सिर्फ दो लोग.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं गौतमबुद्ध नगर उन जिलों में शामिल हैं जहां पर सबसे अधिक केस हैं. यहां नोएडा में ही हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर भी जुटे हैं, जो अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं.