scorecardresearch
 

नोएडा में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये गाइडलाइन

यूपी के नोएडा में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसको लेकर यहां मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूरी है. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी आवश्यक है.

Advertisement
X
कोरोना केस बढ़े. (Representational image)
कोरोना केस बढ़े. (Representational image)

कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 2 दिन से नोएडा में सौ से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दी है. विभाग ने कहा है कि शैक्षिक संस्थानों, दफ्तरों आदि में थर्मल स्क्रीनिंग की जानी चाहिए. अगर किसी को कोरोना से संबंधित लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं.

Advertisement

दरअसल, पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के कुल 130 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना का आंकड़ा 500 के आस-पास पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी नोएडा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए थे. पिछले 2 दिन से 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. 

मास्क नहीं पहनने पर फिलहाल नहीं कटेगा चालान

स्वास्थ विभाग ने कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क जरूर लगाएं. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य होगा. हालांकि मास्क न पहनने पर कोई चालान नहीं काटा जाएगा, लेकिन ये अनिवार्य किया जा रहा है.

स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों के लिए ये गाइडलाइन

Advertisement

इसके अलावा शैक्षिक संस्थान यानी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ ही हॉस्पिटल और दफ्तरों में एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील कर कहा है कि कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर अस्पताल में जाकर टेस्ट करवा सकते हैं. रेलवे और बस स्टैंड पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाना अनिवार्य है. बिना थर्मल स्क्रीनिंग के एंट्री नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement