देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जिस तरह से तबाही मचाई है, उसके बाद तीसरी लहर की आहट से पहले ही राज्यों ने तैयारी शुरू कर दी है.
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रदेश के लोगों से तीसरी लहर के दौरान अधिक सचेत रहने को कहा है. पटनायक ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों को अधिक खतरा है. हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखना है और निरंतर कोविड के नियमों का पालन करना है.
सीएम ने कहा कि हमारे लिए दूसरी लहर की यादें दर्दनाक हैं. प्रदेश में कोविड प्रतिबंध पर लोगों को राहत दी गई है, लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अधिक सचेत रहने की जरूरत है.
पटनाकय ने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक, तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण का केस ज्यादा होगा और वो कोरोना से प्रभावित होंगे. हमें अपने बच्चों को कोरोना से दूर रखना है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का ग्राफ डिक्लाइन ट्रेंड में है.
हालांकि, राज्य में पिछले कुछ दिनों से 0-18 उम्र के बच्चों में कोविड संक्रमण का औसतन 100 केस प्रतिदिन दर्ज किया जा रहा है. अब तक प्रदेश में 1,000 से ज्यादा बच्चों में कोरोना संक्रमण का केस पाया गया है. सीएम ने शुक्रवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज में लोगों के उपचार के लिए इकोमो (ECMO) मशीन का उद्घाटन भी किया.