scorecardresearch
 

ओडिशा: कोरोना से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज की मौत, 17 अप्रैल को होने वाला चुनाव स्थगित

ओडिशा की पिपिली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई. इसके बाद 17 अप्रैल को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बारे में चुनाव आयोग को सूचना दी जा रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज (फोटो-twitter)
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज (फोटो-twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भुवनेश्वर के अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • उपचुनाव के लिए तय होगी अगली तारीख

ओडिशा की पिपिली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी चल रही है. 17 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी थी, इससे पहले इस विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज की मौत हो गई. बीते शनिवार को ही उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी.  

Advertisement

अजीत मंगराज की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्होंने अपने कोरोना टेस्ट कराया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए. बताया गया है कि वहां भी उनकी हालत दिन व दिन बिगड़ती चली गई. उनका उपचार भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां आज शाम चार बजे उनकी मौत हो गई.

बता दें कि पिपिली विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रदीप कुमार महारथी की मौत 4 अक्टूबर 2020 को हो गई थी. वे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनकी मौत के बाद यहां इस विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा था. 

चुनाव हुआ ​स्थगित 
ओडिशा के सीईओ सुशील लोहानी ने इंडिया टुडे को बताया कि मतदान स्थगित कर दिया गया है, हम सभी विवरणों के साथ चुनाव आयोग सूचित कर रहे हैं. चुनाव के लिए अगली तारीख तय करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु हो गई है, उसे नामांकन दाखिल करने का एक और मौका मिलेगा. 

Advertisement

वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिपिली उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत मंगराज की मौत पर शोक व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि “दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”

वहीं कटक से कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने कहा कि अजीत बाबू का अचानक निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है. ओडिशा के पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि मंगराज के निधन के बारे में पता चलने के बाद पार्टी के सदस्य काफी व्यथित हैं.

 

Advertisement
Advertisement