कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भले ही अबतक ज्यादा घातक ना सिद्ध हुआ हो लेकिन यह बेहद तेजी से फैलता है. अमेरिका में जिस तरह से कोविड तेजी से फैल रहा है उसपर टॉप स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फाउची ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) नई गाइडलाइंस बना सकता है.
बता दें कि अमेरिका इस वक्त कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है. वहां रोज 4-4 लाख कोरोना केस मिल रहे हैं, हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
हाल में अमेरिका ने अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किया था. ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर किसी संक्रमित को लक्षण नहीं हैं तो उसका आइसोलेशन 10 दिनों से घटाकर पांच दिन कर दिया गया था. उसके बाद वह शख्स मास्क लगाकर लोगों के बीच जा सकता है, ऐसी छूट दी गई है. इसकी आलोचना के बाद अमेरिका में CDC कोरोना टेस्ट को (बिना लक्षण वाले मरीज के लिए) गाइडलाइंस में जोड़ सकती है.
फिर कोरोना संक्रमित किसी शख्स को पांच दिन के आइसलोशन को पूरा करने के बाद भी कोरोना टेस्ट कराना होगा, उसमें यह देखना होगा कि रिपोर्ट नेगेटिव है या नहीं.
एंथनी फाउची ने यह भी कहा कि भले ही ओमिक्रॉन की वजह से गंभीर संक्रमण के कम मामले सामने आएं. लेकिन जिन लाखों अमेरिकी लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनको गंभीर संक्रमण होने के चांस हैं. एंथनी फाउची की यह बात भारत पर भी लागू होती है. फाउची ने सभी से वैक्सीन लगवाने, बूस्टर डोज लगवाने और मास्क लगाने की अपील की है.